फिलहाल ईडी की हिरासत में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, 1 अप्रैल तक बढ़ी रिमांड

admin
By
admin
2 Min Read

दिल्ली शराब नीति में घोटाले से संबंधित धनशोधन के आरोप में फंसे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत गुरुवार को चार दिन बढ़ाते हुए एक अप्रैल कर दी गई। राऊज एवेन्यू स्थित कावेरी बावेजा की विशेष अदालत ने ईडी के अनुरोध और अरविंद केजरीवाल का पक्ष सुनने के बाद हिरासत बढ़ाने का आदेश पारित किया।

पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे केजरीवाल

ईडी की तरफ से पक्ष रख रहे अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने केजरीवाल पर हिरासत के दौरान पूछताछ में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए अदालत के समक्ष सात दिनों की अतिरिक्त हिरासत की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य लोगों के सामने केजरीवाल से पूछताछ की जानी है।

अपना पक्ष खुद रखते हुए केजरीवाल ने इसका विरोध नहीं किया और कहा कि ईडी उन्हें जितने समय तक अपनी हिरासत में रखना चाहे, वह रहने को तैयार हैं।

6 दिन की रिमांड पूरी होने पर कोर्ट में पेश हुए थे केजरीवाल

इससे पहले 23 मार्च को ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके घर से ​हिरासत में लिया था।
ईडी के आदेश पर छह दिनों की हिरासत अवधि पूरी होने पर केंद्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को फिर उन्हें विशेष अदालत में पेश किया। मुख्यमंत्री ने विशेष अदालत के समक्ष खुद अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ईडी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है और उसका मकसद किसी भी तरह से उन्हें फंसाना है। केजरीवाल ने ईडी की कार्यवाही को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि जनता इसका जवाब देगी।

Share This Article