गोल्डी और अशोक मसाले में मिले खतरनाक केमिकल, बिक्री पर लगी रोक

admin
By
admin
2 Min Read

यदि आप रेडीमेड सब्जी मसाले का यूज करते हैं तो सावधान अब सावधान हो जाएं। क्योंकि अशोक-गोल्डी समेत 16 कंपनियों के मसालों का सैंपल फेल हो गया। ये मसाले खाने योग्य नहीं है। इन मसालों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने कानपुर स्थित इन मसाला कंपनियों पर छापेमारी की। इसके सैंपल जांच के लिए भेजे। रिपोर्ट ये सभी मसाले मानकों पर खरे नहीं उतरे।

एफएसडीए के अनुसार कानपुर स्थित 16 कंपनियों के अलग-अलग 35 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए थे। जिसमें 23 सैंपल का रिपोर्ट आ चुका है। जिसमें से कई प्रोडक्ट खाने योग्य नहीं हैं। मसालों में पेस्टीसाइड और कीटनाशक की मात्रा काफी अधिक पाई गई है। कीड़े भी मिले हैं।  जिसके चलते प्रशासन ने इन प्रोडक्ट को बैन कर दिया है।

मसालों में पाया गया खतरनाक कीटनाशक

एफएसडीए ने बताया कि 16 सैंपल में खतरनाक कीटनाशक और 7 में माइक्रो बैक्टीरिया मिले हैं। यह पहला मामला है जब इतना बड़ी मात्रा में जानलेवा बैक्टीरिया पाए गए हैं। मसालों में कार्बेंडाजिम भी मिला है। जिनका इस्तेमाल फफूंदी नियंत्रण के लिए किया जाता है। इसके सेवन से शरीर पर की दुष्प्रभाव पड़ सकते हैं। 

Share This Article