संगम नगरी प्रयागराग में आज युवा रंगकर्मी ‘असमंजस बाबू’ के उपस्थिति में युवा साहित्याकारों की पुस्तकों का विमोचन किया गया।
हिन्दुस्तानी एकेडमी प्रयागराज में ‘इंक पब्लिकेशन’ द्वारा आयोजित साहित्यिक कार्यक्रम (साहित्य सृजन के पथ पर हमारी यात्रा) में पुस्तक विमोचन एवं कविता, कहानी पर प्रस्तुति, रचना प्रक्रिया पर चर्चा एवम् सम्मान समारोह में शहर के नामचीन साहित्यकार एवं समाज सेवी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का प्रारम्भ द्वीप प्रज्जवलन से हुआ और सरस्वती वंदना स्वामी आनंद ध्रुव जी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रविनंदन सिंह जी ने की, मुख्य अतिथि- डॉ0 धनंजय सिंह जी, विशिष्ठ अतिथि- श्री अनिल कुमार गुप्ता जी, एवं डॉ0 अमिताभ त्रिपाठी जी मौजूद रहें।
मंच संचालन दिनेश कुशवाहा ने किया।
प्रमुख वक्ता लेखक के रूप में – इमरान सम्भलशाही, प्रतिमा शर्मा, शैलेष श्रीवास्तव, डॉ0 मोनिका शर्मा, मीरा सिन्हा, विवेक रंजन विवेक, रमोला रूथ लाल आरजू़, अनीता सुधीर आख्या, बद्री प्रसाद सिंह जी, डॉ0 विनय श्रीवास्तव, रजनी शर्मा, विप्लव कुमार यादव, सार्जेंट अभिमन्यु पाण्डेय जी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में प्रयागराज के युवा रंगकर्मी ‘असमंजस बाबू’ के नाम से विख्यात राकेश यादव जी उपस्थित रहें। इस अवसर पर इंक पब्लिकेशन के प्रकाशक दिनेश कुशवाहा ने पब्लिकेशन की उपलब्धि को मंच से साझा किया।
इन पुस्तकों का हुआ विमोचन –
- दीवार उस पार 2. वो लड़की एवं भोर के आंसू 3. दो पग, अभियान 4. दिल बंजारा 5. भाव उर्मियां एवं मंथन 6. सोनू चौहान की दो लोटा छाछ एवं कुकी।