स्थाई वारण्टी धरपकड़ में जिला अग्रसर, पुलिस को मिल रही लगातार सफलता, स्थाई वारण्टीयों को गिरफ्तार कर भेजा जा रहा जेल

admin
By
admin
1 Min Read

राजगढ़(नरसिंहगढ):- ज़ीला पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व मे वर्ष 2004 से पेंडिंग चल रहे प्रकरण के स्थाई वारण्टी को नरसिहंगढ पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है, नरसिहंगढ पुलिस टीम ने धरपकड मे सफल प्रयास कर आरोपी को दबोचा है। गौरतलब है कि जिले स्थाई वारण्टीओं की धरपकड हेतु लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस द्वारा उल्लेखनीय सफलता अर्जित की जा रही है । पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिहंगढ श्री भारतेन्दु शर्मा, स्थाई वारण्टीयों की धडपकड हेतु लगातार प्रयासरत है इसी क्रम मे नरसिंहगढ पुलिस ने नरसिंहगढ के अपराध क्र. 564/04 धारा 498 ए भादवि के अंतर्गत विगत 16 वर्ष से फरार आऱोपी स्थाई वारण्टी हेमन्त पिता रामगोपाल राजोरिया निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी बुढे बालाजी रोड गुना को गिरफ्तार किया है। आरोपी स्थाई वारंटी हेमन्त राजोरिया को गिरफ्तार करने मे उनि. एन. के. शर्मा थाना नरसिंहगढ़ के नेतृत्व मे उनकी टीम उनि अवधेश सिंह तोमर, प्रआर 609 गुलाबचंद धाकड, आर 643 केशव सिहं, आऱ 461 मनोज परिहार, आर 196 राजमल का अहम योगदान रहा है । आरोपी को माननीय न्यायालय नरसिंहगढ के समक्ष पेश किया गया ।

रिपोर्टर होकम मालवीय

Share This Article