बून्दी(राजस्थान): लाखेरी उपखंड के टेल क्षेत्र के सीएडी तंत्र की कापरेन ब्रांच एवं के पाटन ब्राँच की नहरी पानी की वसुस्थिति देखने पहुंचे सीएडी अधिकारियों ने टेल क्षेत्र की ढगारिया, नोताडा, माइनरो को बंद कर ब्राँचो मे नहरी पानी का गेज मेंटन दिखा कर सीएडी अधिकारियों ने टेल क्षेत्र मे नहरी पानी पहुचाने की संभागीय आयुक्त के सामने वाहि वाही लूटी, केसी मीना ने कापरेन ब्रांच घाट का बराना हेड, के पाटन ब्राँच के गुहाटा हेड व माखीदा तक दौरा किया, साथ ही मोकै पर सीएडी एक्शन अजय आजाद, सहायक अभियन्ता अनिल तम्बोलिया, मुख्य कार्यकारीअधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, के पाटन विकास अधिकारी दिवाकर, उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार आदि सरकारी लवाजमा साथ था -देईखेडा सरपंच राजकुमार मीना, खरायता सरपंच बद्रीलाल मीना ,लबान सरपंच बुदिप्रकाश मीना, गुहाटा से सुनील मीना ने घाट का बराना सरपंच कृष्ण मुरारी, नोताडा सरपंच रामदेव पहाडिया ने अपनी पंचायतो व क्षैत्र की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही उपखंड कार्यलय लाखेरी का निरक्षण किया।
रिपोर्ट : राकेश नामा