डीएम ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्वोदय नगर का औचक निरीक्षण , तैनात एएनएम मोबाइल देखती मिलीं

admin
By
admin
2 Min Read

कानपुर नगर।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को प्रातः 11 बजे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सर्वोदय नगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्वास्थ्य सेवाओं में गंभीर खामी मिली। डीएम के पहुँचते ही पूरा स्टाफ हड़बड़ा गया।

निरीक्षण के दौरान एआरओ नीरज कुमार सिद्धार्थ अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने उनका वेतन काटने के निर्देश दिए।

इसके बाद जब डीएम ओपीडी कक्ष में पहुँचे तो वहां कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था। उपस्थिति पंजिका में दर्ज था कि तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. मधु अवकाश पर हैं, जबकि उनकी जगह ड्यूटी पर आने वाली डॉ. निधि निगम भी अनुपस्थित मिलीं। इस पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किया।

निरीक्षण के समय तक एक भी ओपीडी दर्ज नहीं हुई थी, जिसे देखकर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताई। उन्होंने सीएमओ कार्यालय से प्रतिकर अवकाश (कम्पेनसेटरी लीव) का विस्तृत ब्यौरा भी मांगा।

निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम संजू, बीना, हेमलता और मेमसा सभी अपने-अपने मोबाइल में व्यस्त मिलीं।
फील्ड में रहने की जगह चारों स्टाफ अपनी कुर्सियों पर बैठकर मोबाइल देख रही थीं। डीएम ने उन्हें फील्ड पर न होने का कारण पूछा, लेकिन कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकी।
जिलाधिकारी ने इसे कर्तव्य में घोर लापरवाही मानते हुए कड़ी नाराज़गी प्रकट की।

लैब का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि दिनभर में एक भी जांच नहीं हुई थी। उपकरण मौजूद थे, परंतु सैंपल की एंट्री शून्य थी।

डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर ऐसी स्थिति स्वीकार्य नहीं है और
गैरजिम्मेदार स्टाफ के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्धारित समय पर
फील्ड तथा केंद्र पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

Share This Article