श्रावस्ती :- हरिहरपुर अस्पताल में तैनात इंदिरा स्टेडियम भिनगा में करते थे नाइट ड्यूटी। प्रवासियों की जांच के दौरान संक्रमित के संपर्क में आने के बाद हुआ कोरोना।क्षचिकित्सक को भेजा जा रहा कोविड अस्पताल। सूत्रों के अनुसार भिनगा नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार को किया जा रहा सील।
संक्रमित हुए चिकित्सक की पत्नी भी है महिला चिकित्सक।क्षक्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित किए जाने के बाद मोहल्लेवासियों में हड़कंप व दहशत मच गया है।
रिपोर्ट अंकुर मिश्र