कानपुर दवा मार्केट में औषधि विभाग की बड़ी छापेमारी, अग्रवाल ब्रदर्स हुई सीज

admin
By
admin
2 Min Read

प्रतिबंधित नशीला दवाओं के बेचने के आरोप में आज कानपुर नगर में बड़े छापेमारी अभियान को चलाया गया। औषधि विभाग के आयुक्त रोशन जैकब के नेतृत्व में कानपुर में 6 स्थानों में छापेमारी की गई।

टीम ने अग्रवाल ब्रदर्स, वेदांस फार्मा, साइको और मेडिशना के गोदामो में छापेमारी कर दवाओं के नमूनों को जब्त किया। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. रोशन जैकब ने मंगलवार को औषधि निरीक्षण दल के साथ कानपुर नगर मे औचक निरीक्षण एवं छापेमारी की गई। औचक निरीक्षण एवं छापेमारी में कानपुर के Agarwal Brothers (विनोद अग्रवाल एवं शिवम अग्रवाल) की औषधि गोदाम एवं होलसेल डीलरशिप पर की गई जांच में भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप एवं ट्रामाडोल टैबलेट्स बरामद की गई हैं, जिनकी बिक्री एवं वितरण का कोई अभिलेख उपलब्ध नहीं था। जांच के दौरान गोदाम में बड़ी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाएं भी पाई गईं।

आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने इस अनियमितता को पर संबंधित औषधि विक्रेताओं के विरुद्ध NDPS Act एवं Bharatiya Nyay Sanhita (BNS) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अवैध औषधीय गतिविधियों से समाज में नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है, जिसे किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share This Article