निजी सुरक्षा गार्डो के बिरोध प्रदर्शन से ईसीएल के मोहनपुर ओसीपी का कार्य रहा घण्टो बाधित

admin
By
admin
1 Min Read

पश्चिम बंगाल(आसनसोल):- ईसीएल सालानपुर क्षेत्र के मोहनपुर ओसीपी में शुक्रवार सुबह 125 पूर्वांचल सुरक्षा कर्मियों ने तृणमूल कांग्रेस बेनर तले टेंडर की अवधी बढ़ाने की मांग को लेकर किया घण्टो धरना प्रदर्शन, जिससे मोहनपुर कोलियरी का कार्य रहा घण्टो बन्द।

सुरक्षाकर्मियो मै से एक ने बताया कि पिछले दो सालों से ईसीएल मै ब्राइट सिक्योरिटी बिभाग की तरफ से टेंडर पर कार्य कर रहे है, जबकि एक महीनों से टेंडर बढ़ाने की मांग की जा रही है ईसीएल से फिर भी ईसीएल द्वारा कहा गया।

कि ईसीएल के पास प्रयाप्त ईसीएल सुरक्षा कर्मी होने के कारण टेंडर का एक्सटेंशन नही किया जायेगा, जबकि टेंडर की अवधी 30 जुलाई को पूरे होने के कारण कर्मियों को मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा। क्योंकि की लॉकडाउन मै हम बेरोजर हो जाएंगे, और परिवार का पालन पोषण बहुत कठिन हो जायेगा।

प्रदर्शन को देख भारी दल बल के साथ मौके पर पहुचे सालानपुर पुलिस और सीआईएसएफ सुरक्षा कर्मी प्रदर्शन को शांत करवाने का प्रयाश किया गया।
वही ईसीएल प्रशासन द्वारा एक महीनों के टेंडर एक्सटेंशन की अस्वाशन मिलने के बाद प्रदर्शनकरी ने प्रदर्शन खत्म किया।

रिपोर्ट राहुल तिवारी

Share This Article