नीमराणा(राजस्थान) :- आज राजस्थान के नीमकाथाना में एक अजीबो – गरीब ठगी करने का मामला सामने आया है। नीमकाथाना निवासी सुभाषचंद्र सोनी एक नम्बर का शातिर ठग है। वह अपने बेटे की शादी करने के नाम पर लड़की वालों से लड़के को रोकन- गोद भराई के नाम पर मोटी रकम ऐंठकर शादी कैंसिल कर देता था । आरोपी के ठगी के शिकार परिवार लोकलाज की वजह से थानों तक पहुंच ही नहीं पाते थे। फिलहाल नीमराणा पुलिस ने आरोपित सोनी को गिरफ्तार कर अदालत के मार्फ़त जेल भिजवा दिया है।
दरअसल एक पीड़ित परिवार ने सुभाषचंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। मुकदमे में कहा, उसकी बेटी की शादी सुभाषचंद्र सोनी के बेटे के साथ तय हुई।रोकने और गोद भराई में नकदी,बुलट बाइक और आभूषणों के साथ अन्य सामान दिया गया।सोनी ने करीब पच्चीस लाख का माल लेने के बाद शादी की तिथि तय करने को लेकर लंबे समय तक चुप्पी साध ली।पीड़ित परिवार ने अनेक बार सोनी से मोबाइल और व्यक्तिगत सम्पर्क किया लेकिन अंत में सोनी ने अपने लड़के की शादी करने से साफ मना कर दिया।दूसरी तरफ शादी टूटने से व्यथित युवती भी मानसिक रूप से डिस्टर्ब हो गई।बेटी की हालत देख पिता भी व्यथित हो गया।सनद रहे बेटी की मानसिक हालत खराब नहीं होने पर यह ठगी का मामला भी शायद थाने तक नहीं पहुंच पाता।
मामला दर्ज होने पर नीमराणा थानाप्रभारी हरदयालसिंह यादव की टीम ने साइबर सेल की मदद से दबिश देकर आरोपी सुभाषचंद्र सोनी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।अदालत ने आरोपित को जेल भेज दिया।इधर,मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अपने लड़के की शादी करने का झांसा देकर अनेक परिवार को ठग चुका है।
रिपोर्ट : राजीव श्रीवास्तव