भिवाड़ी(राजस्थान):- उत्तर प्रदेश से राजस्थान रोजगार की तलाश में गई महिला की मशीन में दुपट्टा फंसने से मौत हो गई। राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक थाना क्षेत्र में स्थित प्रयाग ज्योति सिंटेक्स कंपनी में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया। जब एक महिला कर्मचारी की धागा बनाते समय मशीन में दुपट्टा फस गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
आपको बता दें कि महिला कर्मचारी उत्तर प्रदेश के इटावा की रहने वाली थी।इटावा जिले के कुरेट गांव निवासी पंकज अपने परिवार के साथ करणकुंज इलाके में रहता है। पंकज अपने पिता, छोटा भाई व पत्नी करिश्मा के साथ पिछले पांच साल से प्राग ज्योति सिंटेक्स कंपनीमे धागा बनाने का काम कर रहे थे
सभी हर रोज की तरह कंपनी मेंमशीन पर काम कर रहे थे। थोड़ी देर काम करने के बाद ही काम करते समय करिश्मा के गले में लिपटा हुआ दुपट्टा मशीन में फंस गया, जिसके वह भी मशीन की चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे हालत में अस्पताल लाया गया, चिकित्सकों ने करिश्मा को मृत घोषित कर दिया। मृतका के आठ व पांच साल की दो बेटी व दो साल का एक बेटा है। घटना के बाद परिवार को रो-रोकर बुरा हाल था।
रिपोर्ट :- योगेंद्र द्विवेदी