कानपुर के अनवरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सोहनलाल कंपाउंड की सेकेंड फ्लोर पर चल रही सैडलरी फैक्ट्री में आग लग गई। आग की वजह शार्ट सर्किट बताई गई। आग में फंसे 5 कर्मचारियों को फायर ब्रिगेड ने समय रहते रेस्क्यू किया।
सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि आग लगते ही फैक्ट्री में मौजूद चमड़े की तेज लपटों और दमघोंटू धुएं के कारण कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। कर्मियों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई और फैक्ट्री संचालक को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की छह से अधिक गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। टीम ने फैक्ट्री को चारों ओर से घेराबंदी कर आग को आसपास के आवासीय और व्यावसायिक इलाकों में फैलने से रोक दिया। आग लगभग दो घंटे में पूरी तरह काबू में आई।
अगर समय पर रेस्क्यू और आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो यह भयानक हादसा बन सकता था। घटना में फैक्ट्री को गंभीर नुकसान हुआ, लेकिन किसी की जान बच गई।
