अजमेर : क्स्बे केसरगंज इलाके में गोल चक्कर पर पटाखों को स्थायी दुकान में सुबह अज्ञात कारणो के चलते आग लग गई. आग की चपेट में आसपास की दुकान भी आ गई पटाखों के तेज धमाकों ने सबको दहला दिया.. पटाखों के तेज धमाकों से पूरा इलाका गूंज उठा एहतियात के तौर पर पुलिस ने मौके पर पनहुच कर आवागमन को रोक दिया. करीब 1 घंटे की मशक्कत और आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. लेकिन खबर लिखे जाने तक भी रुक रुक कर दुकान के अंदर से धमाकों की आवाज आती रही है. गनीमत रही ही इस हादसे में कोई जनहानि नही हुई
दमकल की एक साथ 4 गाड़ियों से आग को भुजाने के प्रयास किये जाने लगे. उसके कुछ देर बाद जब आग का धुंआ कम हुआ तब जेसीबी की मदद से दुकान के शटर को तोड़ कर सामान को बाहर निकाला गया. जिसके बाद अग्निशमन की टीम ने अंदर की तरफ आग भुजाना शुरू किया बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
वहीं दुकान में रखे लाखों रुपये के पटाखे जलकर खाक हो गए. दीवाली पर आतिशबाजी को लेकर सरकार का रुख अभी तक साफ नहीं हुआ है. फिर भी अजमेर के बड़े पटाखा डीलरों ने बड़ी संख्या में माल खरीद रखा है. वहीं आज के इस हादसे के बाद से अन्य पटाखा विक्रेता भी चौकन्ना हो गए होंगे और प्रशासन के द्वारा भी अब और सतर्कता बरती जाएगी जिससे की इस तरह के हादसों से बचा जा सके.
रिपोर्ट : सुरेन्द्र कुमार