सौंख :- कस्बा के हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में पिछले दिनों लोगों द्वारा उठायी गई मीठे पानी सप्लाई की समस्या का नगर पंचायत चेयरमैेन भरत सिंह कुंतल नेे संज्ञान लिया। और लोगों को मीठे पानी की सप्लाई की पूरी व्यवस्था की दी गई है।
इसके लिए नगर पंचायत द्वारा दो टीम गठित करके मीठे पानी की सप्लाई की जा रही है। नगर पंचायत कर्मचारी सभी हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में मीठे पानी की सप्लाई कर रहे है। इससेें लोगों ने राहत की सांस लिया है।
और संबंधित हाॅटस्पाॅट क्षेत्र में दूध की सप्लाई भी दूध विक्रेेताओं द्वारा की जा रही है। नगर पंचायत चेयरमैन भरत सिंह कुंतल का कहना है कि हाॅटस्पाॅट क्षेत्रा में सब्जी, फल, दूध, पानी की होम डिलेवरी की व्यवस्था कराई गई है।
इसकेे लिए सभी की अगल-अगल टीमे गठित की गई है। जिसमें पंजीकृत दुकानदार एक फोन पर होम डिलेवरी करेगें। हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में मीठे पानी की सप्लाई निर्धारित समय पर सुबह और शाम कराई जा रही है।
आपातकालीन सेवा के लिए सूचना पर आधार पर सर्थक मदद मिलेगी।
रिपोर्ट धर्मेंद्र सिंह