काकादेव पुलिस ने 9 नंबर क्रॉसिंग स्थित मकान में छापा मार कर गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 11 किलो गांजा बरामद किया। दबिश के दौरान सरगना और एक आरोपी छत से कूद कर फरार हो गए। आरोपी कोचिंग मंडी में गांजा बेचते थे। पुलिस ने आरोपी के पास से 22 हजार रुपये बरामद किए।
डीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार सिंह ने बताया कि काकादेव पुलिस को 9 नंबर क्रासिंग स्थित शिवदेवी के मकान में तस्करी के लिए लाए गए गांजे की जानकारी मिली थी। जिस पर काकादेव पुलिस ने मकान में छापा मारा। दबिश के दौरान छत पर मौजूद दो युवक मौके से भाग निकले, जबकि एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसकी पहचान विशाल सैनी के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान विशाल ने बताया कि उसके साथी आलोक सैनी उर्फ कपाली व बलरामपुर निवासी जावेद फरार हो गए। छापेमारी के दौरान पुलिस को 11 किलो गांजा बरामद किया।
काकादेव थाना प्रभारी ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज की। डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने जावेद को गैंग का सरगना बताया है। आरोपी के मुताबिक जावेद ही गांजा लाता था और शिवदेवी के मकान में स्टॉक कर कोचिंग मंडी समेत शहर भर में बेचता था। पुलिस टीम फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।