इजराइल में रोजगार का सुनहरा मौका, 19 नवम्बर से शुरू होगी प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव

admin
By
admin
4 Min Read

कानपुर । उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत इजराइल में 2600 कुशल निर्माण श्रमिकों की सीधी भर्ती की प्रक्रिया तेज हो गई है। सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं एनएसडीसी इंटरनेशनल की संयुक्त पहल पर प्लास्टरिंग, सेरेमिक टाइल्स, ड्राईवॉल (जिप्सम वर्क) और मेसन के लिए यह सबसे बड़ी अंतरराष्ट्रीय भर्ती चलाई जा रही है। रोजगार संगम पोर्टल पर 28 अक्टूबर से 06 नवम्बर 2025 के बीच भारी संख्या में ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए थे। इन्हीं में से उत्तर प्रदेश के करीब 1000 श्रमिकों का चयन इजराइल में रेनोवेशन कंस्ट्रक्शन कार्यों के लिए किया जाएगा।

प्री-स्क्रीनिंग और प्रोफेशनल टेस्ट ड्राइव का आयोजन 19 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2025 तक यदुपति सिंघानिया वोकेशनल एजुकेशन फाउंडेशन कैंपस, कमला नगर, कानपुर में होगा। एनएसडीसी और कंस्ट्रक्शन स्किल डेवलपमेंट काउंसिल ऑफ इंडिया (CSDCI) की देखरेख में होने वाले इस आयोजन में 10,000 से अधिक अभ्यर्थियों के आने का अनुमान है। 19 नवम्बर से शुरू होते ही अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग की जाएगी, जिसके बाद प्री-स्क्रीनिंग और फिर PIBA (इजराइल चयन समिति) की ओर से फाइनल स्किल टेस्ट लिया जाएगा। फाइनल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को एनएसडीसी के माध्यम से ऑफर लेटर प्रदान किए जाएंगे।

वीज़ा, पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद चयनित श्रमिकों को इजराइल भेजने की जिम्मेदारी भी एनएसडीसी ही निभाएगा। प्रशासनिक स्तर पर यह उम्मीद जताई जा रही है कि यह प्रक्रिया प्रदेश के कुशल श्रमिकों को वैश्विक स्तर पर बड़ी पहचान दिलाएगी।

टेस्ट ड्राइव में शामिल होने के लिए कड़े निर्देश जारी,प्रवेश से पहले ही होगी स्क्रीनिंग

टेस्ट ड्राइव के दौरान भीड़ नियंत्रण और निष्पक्ष मूल्यांकन सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन और सेवायोजन विभाग ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

एडमिट कार्ड अनिवार्य

प्रवेश द्वार पर हर अभ्यर्थी का एडमिट कार्ड सत्यापित किया जाएगा। बिना एडमिट कार्ड परिसर में किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा। विभाग ने साफ कर दिया है कि पहचान से जुड़ी कोई ढिलाई स्वीकार नहीं होगी।

एक ही ट्रेड में मिलेगी अनुमति

जिन अभ्यर्थियों ने एक से अधिक ट्रेड में आवेदन किया है, उन्हें केवल उसी ट्रेड की टेस्ट ड्राइव में शामिल होने दिया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने पहली बार आवेदन किया था। विभाग का कहना है कि इससे मूल्यांकन में शुचिता बनी रहेगी।

पहले टेस्ट देने वाले अभ्यर्थी इस बार अयोग्य

PIBA (इजराइल चयन समिति) के निर्देशों के तहत, पूर्व में आयोजित इजराइल भर्ती टेस्ट ड्राइव में शामिल अभ्यर्थी इस प्रक्रिया में पात्र नहीं माने जाएंगे। चयन समिति का मानना है कि नए अभ्यर्थियों को अवसर देना प्राथमिकता है।

जूते पहनकर आना अनिवार्य

टेस्ट ड्राइव परिसर में सभी अभ्यर्थियों को जूते पहनकर आना होगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि चप्पल या सैंडल पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह निर्देश सुरक्षा और प्रोफेशनल टेस्टिंग दोनों कारणों से लागू किया गया है।

औजार संस्थान उपलब्ध कराएगा

टेस्ट के दौरान प्रयुक्त होने वाले सभी औजार और उपभोग्य सामग्री संस्थान की ओर से उपलब्ध कराई जाएंगी। अभ्यर्थियों को अपने स्तर से कोई औजार लाने की आवश्यकता नहीं होगी।

Share This Article