कानपुर के कामगारों के लिए सुनहरा मौका, सरकार की मदद से विदेश में मिल सकती है बेहतर नौकरी

कानपुर नगर। जिले के युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार की राह और आसान हो गई है। इज़राइल, जापान, जर्मनी, संयुक्त अरब अमीरात और ओमान जैसे देशों में विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संख्या में भर्तियां खुली हैं। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि रोज़गार संगम पोर्टल युवाओं के लिए एक सीधी और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है, जिस पर पंजीकरण कर वे उपलब्ध ओवरसीज़ नौकरियों के लिए तुरंत आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से अपील की कि विदेश में नौकरी की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी विलंब किए बिना पोर्टल पर आवेदन करें।

सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में हुई जिला स्तरीय कार्यकारी समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने विभागों को निर्देश दिया कि विदेशों की भर्ती संबंधी जानकारी अधिकतम युवाओं तक पहुँचाई जाए, ताकि योग्य अभ्यर्थी इन अवसरों का लाभ उठा सकें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, एनआरएलएम, आईटीआई प्राचार्य, कृषि, उद्यान, उद्योग और श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

इज़राइल में भवन निर्माण से जुड़े कुशल कारीगरों जैसे कि राजगीर, पेंटर, टाइल्स मैकेनिक, प्लम्बर और मेसन की बड़ी मांग है। अभ्यर्थी के पास पासपोर्ट के साथ सम्बंधित ट्रेड में आईटीआई या कम से कम पाँच वर्ष का अनुभव होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को लगभग 1.80 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। भर्ती प्रक्रिया कौशल परीक्षण और ट्रेड टेस्ट के आधार पर की जाएगी।

जापान और जर्मनी में नर्सिंग एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े पदों पर भर्ती की जा रही है। नर्सिंग या स्वास्थ्य तकनीक में डिप्लोमा/डिग्री अनिवार्य है। स्थानीय भाषा का बुनियादी ज्ञान जरूरी है। दोनों देशों में 90 हजार से 1.35 लाख रुपये प्रतिमाह का वेतनमान निर्धारित है। अस्पतालों, केयर होम्स और तकनीकी इकाइयों में प्रशिक्षित कर्मियों की मांग लगातार बढ़ रही है।

संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में निर्माण, इलेक्ट्रीकल, पाइप फिटिंग, मशीन ऑपरेशन और मैकेनिक जैसे कार्यों के लिए कुशल श्रमिकों की आवश्यकता है। योग्यता और अनुभव के अनुसार 34 हजार से 90 हजार रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिल सकता है। इन देशों में आधारभूत संरचना परियोजनाओं की रफ्तार बढ़ने से भर्ती की संख्या लगातार बढ़ रही है।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सभी शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थानों का पंजीकरण रोज़गार संगम पोर्टल पर अनिवार्य रूप से पूरा कराया जाए। वर्तमान में 153 संस्थान पंजीकृत हैं, जिन्हें शत-प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने नाराजगी जताई कि कुछ सेवाप्रदाता सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण कराए बिना ही आउटसोर्सिंग भर्ती कर रहे हैं। सभी विभागों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि आगे से सभी भर्ती केवल पोर्टल के माध्यम से ही की जाएँ।

बेरोजगार अभ्यर्थियों के कम पंजीकरण पर भी जिलाधिकारी ने असंतोष जताते हुए कहा कि करियर काउंसिलिंग और रोजगार मेलों को व्यवहारिक बनाकर युवाओं को उपलब्ध अवसरों से सीधे जोड़ा जाए। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि जिले के अधिक से अधिक युवा विदेशी रोजगार हेतु प्रेरित और मार्गदर्शित हों।

पोर्टल से संबंधित किसी भी समस्या पर शासन की टोल-फ्री संख्या 155330 पर संपर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि योग्य युवाओं को वैश्विक स्तर तक पहुँचाने की यह पहल उनके कैरियर को नई दिशा दे सकती है।

जिसके लिए rojgaarsangam.up.gov.in पर आवेदन करें ।

More like this

नई पहल: तंबाकू मुक्त बने गांव, मिलेगी विकास को...

कानपुर नगर। तंबाकू मुक्त अभियान 3.0 को नई ऊर्जा देने हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक...

अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार के लिए 50...

कानपुर नगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने बताया कि केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय...

कानपुर मेट्रोः बारादेवी से नौबस्ता तक सिग्नलिंग प्रणाली की...

कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कॉरिडोर-1 (आईआईटी से नौबस्ता) के अंतर्गत 5 किमी लंबे बारादेवी-नौबस्ता एलिवेटेड सेक्शन...