आधी रात तड़तड़ाई गोलियां: बुलंदशहर और कानपुर में पुलिस मुठभेड़, चार शातिर अपराधी दबोचे – NewsKranti

आधी रात तड़तड़ाई गोलियां: बुलंदशहर और कानपुर में पुलिस मुठभेड़, चार शातिर अपराधी दबोचे

योगी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति के तहत यूपी पुलिस ने कानपुर और बुलंदशहर में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार शातिर अपराधियों को दबोचा है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में अपराधी घायल हुए हैं।

admin
By
admin
2 Min Read
ख़बर एक नज़र में :
  • बुलंदशहर: 25 हजार के दो इनामी समेत 3 गिरफ्तार।
  • कानपुर: बुजुर्ग महिला से चेन लूटने वाला शातिर लुटेरा मुठभेड़ में घायल।
  • बरामदगी: अवैध असलहे, कारतूस, बाइक और नकदी बरामद।
  • कार्यवाही: फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी।

बुलंदशहर/कानपुर:

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन’ लगातार जारी है। बुधवार की देर रात और गुरुवार की सुबह राज्य के दो प्रमुख जिलों—बुलंदशहर और कानपुर—में पुलिस और बदमाशों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई। इन दोनों घटनाओं में पुलिस ने कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से तीन घायल हैं।

बुलंदशहर: 25-25 हजार के इनामी गिरफ्तार

बुलंदशहर के अनूपशहर क्षेत्र में अलीगढ़ चौराहे पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। बदमाशों ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मुरादाबाद निवासी हनी वर्मा और अनुज वर्मा घायल हो गए, जबकि उनके तीसरे साथी अरविंद निषाद को भी दबोच लिया गया। पुलिस के अनुसार, हनी और अनुज पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। ये बदमाश पिछले साल एक लाख रुपये की ठगी और लूट के मामलों में वांछित थे।

कानपुर: बुजुर्ग महिला से लूट करने वाला लुटेरा ढेर

वहीं कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने घेराबंदी कर शातिर लुटेरे नियाज अहमद उर्फ छुटकन को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। फायरिंग के दौरान नियाज के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बताया कि नियाज ने 8 जनवरी को केशवपुरम में एक बुजुर्ग महिला से सोने की चेन लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। उसके पास से अवैध तमंचा, कारतूस और लूटी गई रकम बरामद की गई है। हालांकि, उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे।

- Advertisement -

पुलिस की मुस्तैदी

दोनों ही जिलों की पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। फरार बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share This Article