कानपुर समाचार | अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल, कानपुर इकाई ने केंद्रीय गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दिल्ली ब्लास्ट मामले को संदर्भ में रखते हुए तब्लीगी जमात पर तत्काल राष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
संगठन के महानगर उपाध्यक्ष आदर्श ठाकुर द्वारा जारी पत्र में आरोप लगाया गया है कि तब्लीगी जमात द्वारा कोरोना काल का दुरुपयोग कर धार्मिक कट्टरता फैलाई गई और युवाओं को आतंकवाद के लिए ब्रेनवॉश किया गया। उन्होंने दावा किया कि सऊदी अरब, कजाखस्तान समेत कई मुस्लिम बहुल देशों ने भी इस संगठन पर प्रतिबंध लगा रखा है।
मांगों में तब्लीगी जमात को प्रतिबंधित संगठन घोषित करना, उसकी विदेशी फंडिंग की जांच करना और देश में धार्मिक कट्टरता फैलाने की गतिविधियों पर रोक लगाना शामिल है। उन्होंने कहा कि यह मामला देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और धार्मिक सौहार्द से जुड़ा हुआ है।