कानपुर | 31 दिसंबर, 2025 नव वर्ष के आगमन में अब कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। जश्न के इस माहौल में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए कानपुर पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह से ‘अलर्ट मोड’ पर है। पुलिस कमिश्नर स्वयं सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि नए साल का स्वागत प्यार और शांति के साथ करें; यदि किसी ने भी उत्साह की आड़ में हुड़दंग मचाया या कानून तोड़ा, तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
शहर से ग्रामीण इलाकों तक पुलिस का कड़ा पहराकानपुर शहर के व्यस्त चौराहों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विशेष रूप से युवाओं को चेतावनी दी गई है कि सड़कों पर स्टंटबाजी, तेज रफ्तार ड्राइविंग या शराब पीकर वाहन चलाने पर सीधे जेल की हवा खानी पड़ सकती है। पुलिस प्रशासन ने सभी से अपील की है कि नव वर्ष का जश्न मिलजुलकर और सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं।
गंगा बैराज पर सघन चेकिंग अभियान
शहर के प्रमुख पिकनिक स्पॉट ‘गंगा बैराज’ पर पुलिस ने विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया। यहां आने वाले पर्यटकों और युवाओं को पुलिस कर्मियों ने समझाते हुए शांतिपूर्वक जश्न मनाने की हिदायत दी। संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है और ‘ब्रीथ एनालाइजर’ के जरिए शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की जा रही है।
होटल और रेस्टोरेंट के लिए सख्त गाइडलाइनपुलिस प्रशासन ने शहर के सभी होटल, क्लब और रेस्टोरेंट संचालकों को भी कड़े निर्देश जारी किए हैं। संचालकों से कहा गया है कि वे निर्धारित समय सीमा का पालन करें और यह सुनिश्चित करें कि उनके परिसर में कोई भी ऐसी गतिविधि न हो जिससे शांति व्यवस्था भंग हो। क्षमता से अधिक भीड़ जुटाने पर भी कार्रवाई की बात कही गई है।
पुलिस अधीक्षक रघुवीर लाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया— “नए साल को लेकर पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। भारी संख्या में पुलिस बल को संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। होटल और रेस्टोरेंट को पहले ही दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। हमारा मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आम नागरिक बिना किसी डर के जश्न मना सकें। अगर कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करता या माहौल खराब करता पाया गया, तो पुलिस उसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगी।”
