उन्नाव :- लॉक डॉन को देखते हुए शशांक शेखर शुक्ला गरीबों की सहायता में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं और लगातार घर घर जाकर गरीब लोगों को महीने भर उनका चूल्हा जलाने का काम कर रहे हैं
शशांक शेखर शुक्ला ने आज बांगरमऊ विधान सभा मे बांगरमऊ नगर के कांशीराम गली, ब्लांक रोड, नौनिहाल गँज, क़िला शाहजी आदि वार्ड में एवं सुरसेनी,सैता, महोलिया, पलिया, रसूलवापुर, तथा नेवल ग्राम सभाओं में कोरोना के चलते लाकडाउन से प्रभावित अत्यंत गरीब परिवारों को एक महीने का राशन, मास्क, सेनेटाइजर एवं साबुन इत्यादि का वितरण किया।
शशांक शेखर शुक्ल जी ने यह बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत अब तक ५०० से ज़्यादा परिवार लाभान्वित हुए हैं ।
यह अभियान लौक डाउन के समय से लगातार चल रहा। वितरण करने की टीम में प्रमुख रूप से रणवीर कुशवाहा , सुशील मौर्य , बबलू यादव , श्याम शंकर तिवारी , अजय पटेल तथा ज्ञानेंद्रिय सिंह शामिल थे।