फतेहपुर :- फतेहपुर और कानपुर जनपद की सीमा बॉर्डर पर छिवली नदी के ऊपर लॉक डाउन 4 का पालन सख्ती से कराया जा रहा है| जनपद फतेहपुर के अंदर आने वाले माल वाहक वाहनों को बिना पास के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया| पैदल चलकर आने वाले प्रवासियों को भी रोका जा रहा है तथा सभी को सुव्यवस्थित ढंग से सैनिटाइज करके सुचारू रूप से उनके जनपद भेजा जा रहा है| इस सराहनीय कार्य में औंग थानाध्यक्ष एवं समस्त पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा|
रिपोर्ट :- शोभित शुक्ला