डीएम तथा एसपी ने गली की दुकान के नाम का “एप” किया लांच

admin
By
admin
1 Min Read

उन्नाव :- जिलाधिकारी रविंद्र कुमार तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर द्वारा उन्नाव कलेक्ट्रेट भवन आ में कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनपद स्तर पर सोशल डिस्टेन्सिंग को दृष्टिगत रखते हुए गली की दुकान एप को लांच किया गया जिससे लोग अपने जरूरी घरेलू सामानों को घर पर ही मंगा सकेंगे तथा जिससे आम जनमानस तथा अन्य सभी को लाभ मिलेगा बाजार मारकेट भीडभाड से बचा जा सकता है और आपस की समाजीक दूरी भी बनी रहेगी सभी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि यह एप डाउनलोड करने के बाद  दुकानदार अपना रजिस्ट्रेशन करें जब कोई ग्राहक अपनी हर घरेलू समान इसी एप के माघ्यम से बुक करेगा तो दुकानदार को ग्राहक का लोकेशन  के साथ  मोबाइल नंबर भी उपलब्ध हो जाएगा दुकानदार मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर समान ग्राहक के घर तक उपलब्ध करा सकेगा बाकी की जानकारी इस एप पर उपलब्ध है इस मौके पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार तथा पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर एडीएम सिटी तथा अन्य जनपद के उच्च अधिकारी मौजूद रहे!

रिपोर्ट श्री नरायन शुक्ला (पंकज)

Share This Article