जेसीबी से खुदाई पड़ी महंगी ग्राम प्रधान पर F.I.R. सचिव का हुआ निलंबन

admin
By
admin
2 Min Read

फतेहपुर(उत्तर प्रदेश):- उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में मनरेगा के तहत प्रधानों का काम मनमानी ढंग से चल रहा है जिसका आंखों देखा हाल अमौली विकासखंड के ग्राम पंचायत नोनारा में देखा गया| जहां पर ग्राम प्रधान माया देवी पत्नी राजेंद्र पासवान जेसीबी द्वारा तालाब की खुदाई का काम करा रही थी| शिकायत मिलने पर निरीक्षण करने पहुंची खंड विकास अधिकारी पारुल कटियार ने मामले को दबाना चाहा लेकिन मामला दबने से पहले ही जांच टीम के 2 सदस्यों ने कार्यस्थल में पहुंचकर मौके का जायजा लिया| मौके पर मौजूद मजदूरों ने बताया कि उनका हक छीन कर ही ग्राम प्रधान और अधिकारीगण आपस में धन का बंदरबांट करते हैं| यही मामला चंद्र दिवस पहले पास में ही जुड़े ग्राम पंचायत बुढवां का था जहां पर दलालों द्वारा मजदूर को दबाव में लेकर अंगूठा निशान लगवा लिया गया था| टीवी इंडिया 24 के संवाददाता की पहल पर डीसी मनरेगा ने जांच के कदम उठाए उससे पहले ही दलालों ने आनन फानन मजदूर के ऊपर पुनः दबाव डालकर उल्टा बयान लिखवाकर मामला शांत कर लिया| इन सभी मामलों को ध्यान में रखते हुए मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने ग्राम प्रधान माया देवी जेसीबी मालिक पप्पू निवासी विरनई पर एफ आई आर और ग्राम विकास अधिकारी अंशु पांडे को निलंबित कर दिया| इनके साथ साथ ग्राम रोजगार सेवक राजेश कुमार को 1000 रुपए का जुर्माना लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि चिन्हित किए गए गांव का पूर्वावलोकन और वर्तमान का निरीक्षण अवश्य किया जाएगा|

शोभित शुक्ला फतेहपुर

Share This Article