चोरों ने बनाया देशी शराब के ठेके को अपना निशाना – NewsKranti

चोरों ने बनाया देशी शराब के ठेके को अपना निशाना

admin
By
admin
1 Min Read

हापुड़ :- आपको बता दें कि हापुड़ जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव इकलैड़ी का है ।जहां चोरों ने घटना को अंजाम देकर देर रात को देसी शराब के ठेके को बनाया अपना निशाना।चोरों ने शराब के ठेके में कुमल कर चोरी की घटना को दिया अंजाम शराब ठेका संचालक ने सुबह ठेका खोला तो उसके देखकर उड़े होश।उसने यह सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना धौलाना पुलिस जांच पड़ताल में जुटी थाना धौलाना प्रभारी निरीक्षक रवि रतन ने बताया चोरी की सूचना प्राप्त हुई है तहरीर आने के बाद कार्रवाई अवश्यक की जाएगी।

रिपोर्ट अतुल त्यागी

Share This Article