झूठी अफवाह फैलाकर लोगों को लूट रहे दुकानदार – NewsKranti

झूठी अफवाह फैलाकर लोगों को लूट रहे दुकानदार

admin
By
admin
1 Min Read

श्रावस्ती :- एक तरफ लोगों के दिलों से कोरोना का डर अभी पूरी तरह निकला भी नहीं है, वहीं दूसरी तरफ फिर से लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर अफवाहों का बाजार हुआ गर्म

व्यापारियों द्वारा अफवाह फैलाकर महंगे दामों में बेचा जा रहा सामान।लोगों में बना अफरा-तफरी व डर का माहौल।अभी शासन द्वारा लॉकडाउन को लेकर कोई ऐसा आदेश जारी नहीं किया गया हैवहीं व्यापारियों द्वारा मनमाने रेटो में समानों को बेचा जा रहा हैमहंगे दामों में दैनिक उपयोगी वस्तुओं की थोक में खरीदारी करते दिखे लोग। वहीं प्रशासन द्वारा नहीं उठाया जा रहा है कोई ठोस कदम।प्रशासन को अभियान चलाकर ऐसे मुनाफाखोरों के ऊपर कडी कार्रवाई करनी  चाहिए।

रिपोर्ट :- पंकज मिश्र श्रावस्ती

- Advertisement -
Share This Article