दबंगों ने पति-पत्नी की की पिटाई – NewsKranti

दबंगों ने पति-पत्नी की की पिटाई

admin
By
admin
1 Min Read

हापुड़ के कस्बा सिंभावली में मामूली बात को लेकर  दबंगों ने ईट पत्थर बरसा कर पति पत्नी को किया गंभीर रूप से घायलl      आपको बता दें कि थाना सिंभावली स्थित अंबेडकर मूर्ति के पीछे गली निवासी हीरे व  उसकी पत्नी आशा शनिवार की दोपहर को मेहनत मजदूरी कर अपने घर लौटे तो उनका पड़ोसी रंजिश के चलते हुए  तिलक व सोनू तथा एक अज्ञात व्यक्ति सहित तीनों ने मिलकर पहले गाली गलौज की और फिर  ईट पत्थर से वार कर आशा व उसका पति हीरे को घायल कर दिया और आरोपी फरार हो गए पीड़ितों ने थाने में जाकर उक्त तीनों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग कीl.     वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर घायल महिला का मेडिकल परीक्षण कराकर पीड़ितों को घर वापस भेज दिया इस संबंध में थाना प्रभारी महेंद्र सिंह त्रिपाठी का कहना है कि इन दोनों पक्षों में मारपीट हुई है जिसमें महिला को  सर में चोट लगी है इनका मेडिकल परीक्षण कराकर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगीl

  • रिपोर्ट :: अतुल त्यागी
Share This Article