2 अभियुक्तो को गिरफ़्तार कर प्रतिबंधित मांस सहित 1 मोटरसाइकिल की बरामद

admin
By
admin
1 Min Read

बाराबंकी :- द्वारा तस्करों/अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के निर्देशन में थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना मोहम्मदपुर खाला थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा,के नेतृत्व में उ0नि0 मो0 इकरार,
का0 वीरेन्द्र कुमार,
का0 सोनू कुमार,
रि0का0 राहुल कुमार आदि

पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की खास सूचना पर ग्राम अमेरा मोड़ से 02 अभियुक्तगण 01. नदीम पुत्र कलीम 02. शुएब पुत्र कलीम निवासीगण ग्राम अचाकापुर पैतेपुर थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर को समय 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से प्रतिबन्धित गोमांस व 01 चापड, 01छूरी, 01 तराजू, 01 किलो बाट व 01 मो0सा0 यूपी 34 एसी 2738 होण्डा साईन बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0 249/2020 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया

  • रिपोर्ट- विकास चौहान
Share This Article