हापुड़ :- तेज तर्रार थाना बहादुरगढ प्रभारी नीरज कुमार की पडताल में बुलंदशहर के हाजीपुर निवासी पिंटु का नोयडा की कुंती से प्रेम संबंध के चलते प्रेम विवाह के बाद परिवार में उपजे विवाद से
दोनो ने घर वालौं को गंगा में डूबकर मरने की दी धमकी और कार से सवार होकर पूठ मे गंगा किनारे कार छोडकर फरार हो गये।
बडी बात ये कि पहले प्रेमिका ने संबंधित थाना में प्रेमी के लापता होने की कराई थी गुमसुदगी।
गंगा में डूबने के संकेत पर थाना प्रभारी नीरज कुमार ने गोताखोर और मोटर वोट से पूठ गंगा में कराई थी दोनो की तलाश।
लावारिस कार और संकेत मिलने पर नीरज कुमार की पैनी नजर से नही बच पाया प्रेमी युगल और गिरफ्तार कर किया सलाखों के पीछे।
रिपोर्ट अतुल त्यागी