बाराबंकी :- डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा चोरों/लुटेरों आदि अपराधियों के विरूद्ध जनपद के समस्त थानों पर टीमों का गठन करके प्रभावी रात्रि गस्त एवं चेकिंग करते हुए गिरफ्तारी करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान से जनपद में आपराधिक प्रवृति को रोकने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निर्देशन एवं समस्त क्षेत्राधिकारियों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों को अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर0एस0गौतम के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर सुशील कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 अमित कुमार पाण्डेय,उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार आजाद,उ0नि0 अवधेश सिंह,का0 अश्वनी सिंह, का0 दीपक कुमार,का0 विपिन यादव, का0 सौरभ सिंह,कोतवाली नगर पुलिस टीम ने अभिसूचना को विकसित करते हुए एटीएम बदलकर पैसे निकालने वाले अभियुक्तगण
1-कृष्णा सिंह पुत्र जगत पाल सिंह निवासी ढेकाही मझिलहा थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ व 2-महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र श्री राजकुमार सिंह निवासी उत्तरटोला बंकी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी को समय 11.30 बजे देवा तिराहा से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त कृष्णा सिंह के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक व 19 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड तथा अभियुक्त महेन्द्र प्रताप सिंह के कब्जे से 12 विभिन्न बैंको के एटीएम कार्ड व 01तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं कुल 5000/-रूपये (कारित 02 घटनाओं से सम्बन्धित) बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-410/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट व मु0अ0सं0-411/2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया कि इनके द्वारा जनपद में बैंक एटीएमों की घूम-घूम कर रेकी की जाती है और जिस बैंक एटीएम में गार्ड नहीं होते है अधिकांशतः उन्ही बैंक एटीएमों पर रूपये निकालने आने वाले लोगों को अपना निशाना बनाया जाता है। अभियुक्तगण बहुत शातिर है, इनके पास लगभग सभी बैंक के धोखाधड़ी से प्राप्त एटीएम कार्ड होते हैं।
जब ऐसा कोई व्यक्ति बैंक एटीएम पर आता है, जिसको बैंक एटीएम से पैसे निकालने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी नहीं होती है तो अभियुक्तगण उसकी सहायता करने हेतु उनसे एटीएम कार्ड व पिन नम्बर लेकर खुद निकालने का नाटक करते है, उसके बाद पैसे निकालने वाले व्यक्ति को बैंक एटीएम में पैसा आदि न होने का बहाना बता कर और कभी-कभी उसका पैसा निकालकर देने के बाद अपने पास रखे उसी बैंक के अन्य पीड़ितो के एटीएम कार्ड दे देते है।
अभियुक्तगण वहां से दूसरे बैंक एटीएम में जाकर पैसे निकालकर फरार हो जाते है तथा आनलाइन खरीददारी भी कर ली जाती है। अभियुक्तगण अपनी पहचान छुपाने के लिए चहेरे को गमछे/मास्क आदि से छुपाये रखते है।इस प्रकार के अपराध को कार्ड स्वैपिंग कहा जाता है।
अभियुक्त कृष्णा सिंह से गहन पूछताछ पर प्रकाश आया कि जनपद प्रतापगढ़ थाना अंतू के ग्राम ढेकाही मझिलहा के अधिकांश निवासियों द्वारा विभिन्न जनपदों में बैंक एटीएम बदलकर इसी तरीके से फ्राड किया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा जनपद बाराबंकी में इस तरह की विभिन्न घटनाओं को अंजाम दिया गया है-
01- दिनांक 03.03.2020 को बैंक आफ बड़ौदा निकट जजेज कम्पाउण्ड बाराबंकी के एटीएम से इसी तरीके से अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा बैंक एटीएम का कार्ड बदलकर 20 हजार रूपये नकद व 40 हजार रूपये की आनलाइन खरीददारी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-165/200 धारा 419/420 भादवि पंजीकृत किया गया था।
02- दिनांक 10.06.2020 को वादी राम किशोर श्रीवास्तव निवासी विजय नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी द्वारा इलाहाबाद बैंक के एटीएम कार्ड से नाका सतरिख पर स्थित पी0एन0बी0 बैंक एटीएम से पैसे निकालने गये जहां उपरोक्त अभियुक्तगणों द्वारा बैंक एटीएम कार्ड बदलकर 25 हजार रूपये निकाल लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-407/2020 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया।
03- दिनांक 14.06.2020 को वादी अजीत कुमार सिंह पुत्र स्व0 अकबाल बहादुर सिंह निवासी ग्राम सरसा थाना कोठी जनपद बाराबंकी द्वारा नाका सतरिख पर एडी कैश एटीएम पर मास्क लगाकर आये अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा कुल 09 हजार रूपये निकाल लिये गये। उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-402/2020 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया।
- रिपोर्ट-: विकास चौहान