श्रावस्ती :- उत्तर प्रदेश सरकार की शिक्षा विभाग का फर्जीवाड़ा धीमे-धीमे सामने आ रहा है, सरकार सोती रही और शिक्षा विभाग में धड़ल्ले से धोखाधड़ी होती रही, जब मामला तूल पकड़ा तो इसकी छानबीन शुरू हुई।
एक साल से फ़र्ज़ी डिग्री लगाकर कर रही थी नोकरी फ़र्ज़ी कागज़ात की हो रही थी । एक साल से जाँच , 23 अप्रैल 2018 को शिक्षिका रीता यादव की सहायक शिक्षक के पद पर हुई थी तैनाती.
एक शिकायतकर्ता ने शिक्षा निर्देशक से फ़र्ज़ी डिग्री की थी शिकायत। जांच में फ़र्ज़ी डिग्री पर कर रही नोकरी शिक्षा निर्देशक ने किया बर्खास्त वेतन रिकवरी का दिया आदेश। श्रावस्ती में लगातार फ़र्ज़ी शिक्षकों की खुल रही है गुथ्थी, श्रावस्ती में राजकीय हाईस्कूल भचकाही में सहायक अध्यापक के पद पर थी तैनात
- रिपोर्ट :- पंकज मिश्र