उन्नाव :- में 19 जून को हुए पत्रकार हत्याकांड का खुलासा पत्रकार शुभमणि त्रिपाठी के हत्यारें गिरफ़्तार भाड़े पर लेकर शॉर्प शूटरों से करवाई गई पत्रकार की हत्या भूमाफिया चर्चित लेडी डॉन ने पत्रकार की हत्या की दी थी सुपारी।
भाड़े के शॉर्प शूटरों से करवाई दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या हत्याकांड में नामजद 3 अभियुक्त गिरफ्तार 28 वर्षीय शाहनवाज अंजर , 36 वर्षीय अफ़सर अहमद और 23 वर्षीय अब्दुल बारी ने हत्याकांड को दिया था अंजाम।
पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की हत्या का सौदा चार लाख में हुआ था तय भूमाफिया चर्चित उन्नाव की लेडी डॉन दिव्या अवस्थी ने अपने सहयोगी की मदद से भाड़े के शॉर्प शूटरो से कराई थी हत्या
शुक्लागंज स्थित कस्बा में भूमाफिया के अवैध निर्माण की खबर लगाकर कार्ऱवाई करवाने वाले पत्रकार की हत्या पिछले साल 12 जून को भी मृतक पत्रकार पर हुआ था जानलेवा हमला
भूमाफिया दिव्या अवस्थी की धरपकड़ के लिए दी जा रही दबिशक्षआरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई टीमो की दबिश जारी।
रिपोर्ट:- पंकज शुक्ला
