हमीरपुर ।गेहू खरीद केंद्रों से किसानों का भुगतान नही मिला,जल्द भुगतान दिया जाए,मगर खाते से किसान के ऋण की धनराशि की कटौती न कि जाए ।मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाए ।यह प्रमुख मांग भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह राजपूत ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन मेंआज की है।
उन्होंने कहा कि छोटे बड़े किसानों का कर्ज माफ किया जाए ।50 वर्ष के किसानों को वृद्धावस्था पेंशन दी जाए ।ज्ञापन देने वालो में कबिरुद्दीन, राजू साहू, ईश्वरीदींन,राधे श्याम, बालेन्द्र कुमार, विजय बहादुर, श्री राम, नसीमुद्दीन, प्रमुख रूप से शामिल हुए ।