श्रावस्ती :- सिरसिया बाजार के नगर वाशियो व आर एस एस कार्यकर्ताओं रोष व्याप्त है। चीन सीमा पर सहीद सैनिकों की शहादत को लेकर जमकर नारेबाजी पर उतरे नगर वासी। चीन सरकार के सामान को बायकाट करते हुए। सरकार से बदले को लेकर उतरे कार्यकर्ता ।
इसके साथ साथ पूरे देश की जनता को जागरूक करते हुए भी जमकर नारेबाजी करते रहे। पूरे देश की जनता को जवानों की सहादत को लेकर कैंडल मार्च का भी संदेश दिया।
रिपोर्ट अंकुर मिश्रा