इटावा :- उदीक्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष संजू भदोरिया द्वारा ब्लॉक बढ़पुरा में ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद भदौरिया उर्फ कुन्नू व दिलीप सिंह भदोरिया सदस्य क्षत्रिय महासभा द्वारा समस्त पेट्रोल पंपों पर मास्क वितरण किए गए।
जिसमें चतुर्वेदी ब्रदर्स नगला गौर और शालू पंप पर भी दद्दू तोमर द्वारा समस्त ग्राहकों को मास्क वितरण किए गए। इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष संजू भदौरिया ने कहा करोना वायरस के चलते इसमें बचने के लिए हमें मास्क लगाना व दूरी बनाकर रखना।
अब हाथों को बार-बार धोना चाहिए क्योंकि अभी करोना वायरस देश से गया नहीं है। इसकी सावधानी ही इसका उत्तम बचाओ एवं सुरक्षा है। जिला अध्यक्ष के साथ ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा है। कि कोई आपस में हाथ को ना मिला है। हाथ जोड़कर नमस्कार करें ऐसा करने ऐसा करना भी बचाव के लिए जरूरी साबित होगा।
रिपोर्ट शिवम दुबे