सौंख :- कस्बा में दिनों-दिन बढ़ रहे कोेरोना संक्रमितों की संख्या को लेकर महाराजा गु्रप मथुरा के सहयोग से नगर पंचायत द्वारा समूचेे कस्बे में सैनेटाइजर कराया गया। शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन भरत सिंह कुंतल ने किया।
इसस दौरान शेढ़ का मठ, अग्रसेन मार्ग, बैंक चैेराहा, सीमेंट रोड़, मुख्य बाजार, लुहार बाजार, पुन्ना थोक, सहजुआ थोक, नवीन काॅलोनी, सब्जी मंडी, कपड़ा बाजार, सर्राफा बाजार, जाटव मौहल्ला, गढवाल मौहल्ला आदि क्षेत्र में सैनेटाइजर किया गया।
महाराजा गु्रप के चेयरमैेन प्रीतम प्रमुख को कस्बा के लोगों द्वारा धन्यवाद दिया गया। नगर पंचायत चेयरमैन भरत सिंह कुंतल ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के बचाव के लिए महाराजा ग्रुप के सहयोग से पूरे कस्बे को सैनेेटाइजर किया गया है।
इस मौक पर महाराजा गु्रप के सदस्य चैधरी कप्तान सिंह, भरत सिंह, परषोत्तम पहलवान हीरालाल, राजकुमार, जयपाल चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेश सिंह, सभासद जितेंद्र कुंशवाह, सफाई नायक योगेश कुमार, राधेश्याम कुशवाह, गौरव पालीवाल, नेत्रपाल सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट धर्मेंद्र सिंह