बाराबंकी :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भावित दौरे को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागांव का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था व अन्य इंतजामों पर चर्चा कर अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिये ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भावित दौरे एवं संचारी रोग अभियान के उदघाट्न को लेकर मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़गांव पहुँचे जिलाधिकारी डॉ0 आदर्श सिंह , पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने अस्पताल परिसर , ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष सहित लेबर रूम का जायजा लिया तथा साफ- सफाई एवं लाइट व्यवस्था सही कराने के निर्देश दिये। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों की जानकारी ली।
सीएचसी बड़ागांव पर सीएम के सम्भावित दौरे को लेकर ब्लाक से लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है आनन फानन में दो दर्जन से अधिक सफाईकर्मियों को लगाकर अस्पताल परिसर को चुस्त दुरुस्त बनाने में जुट गये है तथा अस्पताल की विद्युत व्यवस्था को भी सही कराया जा रहा है।
विशेष सचिव एवं कोविड 19 के नोडल अधिकारी आईएएस विवेक ने सीएचसी बड़ागाँव का किया निरीक्षण
मंगलवार की दोपहर बाद कोविड 19 के जिला नोडल अधिकारी विशेष सचिव विवेक कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़गांव का निरीक्षण किया तथा कोविड 19 से सम्बन्धित जानकारी ली।
आईएएस विवेक कुमार ने सीएचसी में बने कोविड 19 हेल्प डेस्क , दवा वितरण केन्द्र, ओपीडी कक्ष, इमरजेंसी, लेबर रूम, वार्ड, ई टी सी सेन्टर एवं आइसोलेशन वार्ड का जायजा लिया तथा सैनिटाइजर की गुणवत्ता परखी, विशेष सचिव ने वार्ड में गद्दा न होने पर जब जानकारी ली तो सीएचसी अधीक्षक डॉ0 विनोद कुमार दोहरे ने बताया कि सीएचसी के गद्दे एल 1 अस्पताल हिन्द मेडिकल इंस्टीट्यूट गये हुए है। विशेष सचिव ने मीटिंग हाल में रखी कुर्सियों को भी पेंट कराने के निर्देश दिये।
- रिपोर्ट- विकास चौहान