सौंख :- बाबा कढे़रा सिंह विद्या मंदिर नगला अक्खा की 12 वी की छात्रा पायल अग्रवाल ने वाण्ज्यि वर्ग में 98.6 अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार जिला टाॅप बनी पायल अग्रवाल कस्बा सौंख के पुन्ना थोक की रहने वाली है। टाॅपर के पिता संजय अग्रवाल नगर पंचायत में सभासद और कपड़े का दुकान करते है।
और मां बबीता अग्रवाल ग्रहणी है। छात्रा पायल अग्रवाल ने बताया कि मै आपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक और परिजनों को है। मैं सीए बनकर देश की सेवा करना चाहूंगी। मेरी शिक्षा में शिक्षकों के साथ-साथ मेरी मां बबीता अग्रवाल का खासा सहयोग रहा है। वह सुबह-शाम घंड़ी में समय देखकर मुझे रोजाना जगाकर पढ़ने का प्रेरित करती थी।
पिता संजय अग्रवाल ने बताया कि मेरी बेटी की सफलता के श्रेत्र शिक्षण संस्थान के शिक्षकों को है। उन्होनें अपनी मेहनत से बेटी को शिक्षा ग्रहण कराई है। उन्ही के मेहनत से आज बेटी ने जिला में प्रथम स्थान बनाया है। छात्रा पायल अग्रवाल के घर बधाई देने वालों को तांता लगा है।
इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन सुरेश सिंह और नगर पंचात सौंख के चेयरमैन भरत सिंह कुंतल ने जिला टाॅप बनी छात्रा पायल अग्रवाल को मिठाई खिलाकर बधाई दी है।
रिपोर्ट धर्मेंद्र सिंह