न्याय के लिए दर-दर भटक रही दलित नाबालिग दुष्कर्म की शिकार – NewsKranti

न्याय के लिए दर-दर भटक रही दलित नाबालिग दुष्कर्म की शिकार

admin
By
admin
1 Min Read

फतेहपुर :- जनपद के थाना किशुनपुर के अंतर्गत गांव अहमदगंज तिहार की नाबालिक दलित 16 वर्षीय युवती कौशल्या देवी पुत्री राजकुमार खेतों से काम करके वापस आ रही थी तभी गांव के मिथिलेश कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद ने सायं 7:00 बजे युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। युवती के शोर मचाने पर पहुंचे लोगों को देखकर आरोपी फरार हो गया।

पीड़िता ने पिता राजकुमार को लेकर थाने में तहरीर दी जहां पर महिला कांस्टेबलों द्वारा युवती को एवं उसके पिता को धमकाया गया। मामला 4 जुलाई का है परंतु पुलिस प्रशासन ने अभी तक न तो युवती का मेडिकल करवाया और ना ही आगे कोई कार्यवाही की।

इस मामले पर थाना अध्यक्ष किशनपुर पंधारी सरोज से बात की गई। तो उन्होंने बताया कि मामला एससी एक्ट के अंतर्गत है। जांच क्षेत्राधिकारी खागा को दे दी गई है वह अन्य किसी काम पर व्यस्त हैं जल्द ही मामले की विवेचना करेंगे।

- Advertisement -

पीड़िता ने यह भी बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा धमका कर जबरन किसी सादे कागज पर हस्ताक्षर भी करवा लिए गए हैं। परंतु कार्यवाही अभी तक नहीं हुई।

रिपोर्ट शोभित शुक्ला

Share This Article