बिजली बिभाग ने मारा छापा 5 के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज – NewsKranti

बिजली बिभाग ने मारा छापा 5 के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज

admin
By
admin
1 Min Read

हापुड़ :- बिधुत बिभाग द्वारा उ.प्र.मे बिजली चोरी रोकेने को लेकर निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जनपद हापुड़़ की तीर्थनगरी बृजघाट मे बिधुत बिभाग की टीम ने छापा मारा बिधुत बिभाग के द्वारा मारे छापे को लेकर तीर्थनगरी मे हडकंप मच गया बिधुत बिभाग की टीम ने तीर्थनगरी के डाकखाने वाली मे छापा मारा।

जें.ई. जितेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि मुखविर की सूचना पर टीम ने छापा मारा बिधुत चोरी मे पवन पुत्र सुरेश,राहुल पुत्र किशनपाल,अमन गौड पुत्र राजीव शर्मा ,जीतू पुत्र रंजीत सिंह व कलुवा पुत्र चंद्रपाल के खिलाफ धारा 135 के अंर्तगत बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है।

छापे के दौरान जे.ई. जितेन्द्र पाल सिंह, अशोक कुमार टी.जी..2, लाईनमेन धर्मेंद्र चौहान,एंव हरिओमसिंह यादव शामिल रहे ।

- Advertisement -

रिपोर्ट अतुल त्यागी

Share This Article