इटावा :- सन्त विवेकानन्द आवासीय विद्यालय के छात्र अक्षांश ने 97.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय में प्रथम
स्थान प्राप्त किया। प्रिन्स गोयल 96 % ,शिखर दीक्षित 96%, युवराज सिंह चौहान 96%, एवं जयनित यादव
96%, ने अंक प्राप्त करके संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
तृतीय स्थान जानवी सिंह ने 95.6% ,
एवं आदित्य नारायण 95.4%, आलिया वारसी 95.4%ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। विश्वप सेंगर 95.2%,
तेजस्वनी गोतम 95.2%, तनिष्का सिंह 95.2%, पंचम स्थान पर रहे। काजल बघेल 95%, अनमोल अग्रवाल
95%, श्रेया राजपूत 94.4%, अक्षत मिश्रा 94.2%, नवीन राठौर 94%,अंकित कुमार 93.8%, नीलेश 93.6%,
वंश यादव 93.2%, विशाल शर्मा 93%, असित कुमार 93%, आदि ने भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्कूल को
गौरवान्वित किया।
गणित विषय में अक्षांश और अनमोल अग्रवाल ने 100 अंक जबकि प्रिन्स गोयल,आदित्य प्रताप सिंह, शरद
यादव और श्रेयांश जैन ने 99 अंक प्राप्त किये। अक्षांश ने हिन्दी विषय और कम्प्यूटर में 99 अंक प्राप्त किये ।
विद्यालय के चेयरमेन विवेक यादव एवं प्रधानाचार्य डा0 आनन्द ने सभी बच्चों को बधाई दी एवं उनके
उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के शिक्षक धर्मेन्द्र पाण्डेय, मु० सलीम,
पुष्पेन्द्र सेंगर, शिवानन्द तिवारी, सौरभ यादव, अनुराग शुक्ला, अजयकान्त सक्सेना, राहुल त्रिवेदी, अभिषेक
वार्षेनेय आदि ने भी उपस्थित रह कर छात्र-छात्रओं को शुभ आशीष प्रदान किया।
रिपोर्ट शिवम दुबे