बहराइच :- क्लब द्वारा आज क्लब के चार्टज प्रेसिडेंट लायन आदर्श अग्रवाल जी के प्रतिष्ठान छावनी बाजार पर पुलिस छेत्रधिकारी टी एन दुबे एवं जिला यातायात प्रभारी अनिल तिवारी की उपस्थिति में 1000 मॉस्क शील्ड व सेनिटाइजर वितरण किया गया।
जिसमे छोटे पाउच5000 सेनिटाइजर का वितरण भी किया गया। इस सराहनीय काम में लायन्स सिटी क्लब व पुलिस का काफी योगदान रहा।
रिपोर्ट गौरव शुक्ल