अपराध व अपराधियों की रोक थाम को लेकर पुलिस की धड़ पकड़ तेज

admin
By
admin
2 Min Read

श्रावस्ती  :- अपराधियों की धरपकड़ अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक  बी0सी0 दूबे के  निर्देशन व क्षेत्राधिकारी इकौना  तारकेश्वर पाण्डेय के  नेतृत्व में थाना प्रभारी  अधीक्षक अनिल कुमार दीक्षित
हमराही टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील थे कि मुखबिर की सूचना पर आईपीसी की धारा 147, 323, 324, 504, 506 से सम्बंधित आरोपी गणों को चैनपुर तिराहे से  गिरफ्तार कर लिया और  संबंधित  धाराओं में जेल भेज दिया।

एसपी कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार थाना इकौना पुलिस को मुख्य सूचना मिली थाना इकौना क्षेत्र के निवासी गोसाई पुरवा दाखिला जोरडीह झाड़ूले उर्फ वीरेंद्र कुमार पुत्र रामचंद्र और बंदर उर्फ दीपक कुमार पुत्र बिंद्रा प्रसाद  जो उपरोक्त धाराओं के वांछित आरोपी  है चैनपुर तिराहे  पर खड़े हैं  पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बताये  गये स्थान पर घेराबंदी बंद करके  दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बैंक चेकिंग कर दिलाया सुरक्षा का एहसास

श्रावस्ती  :- जिला पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह द्वारा बैंक चेकिंग के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक  बी सी दूबे, क्षेत्राधिकारी नगर  हौसला प्रसाद व क्षेत्राधिकारी इकौना  तारकेश्वर पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में समस्त थाना,चौकी,हल्का प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले बैंक, एटीएम,ग्राहक सेवा केंद्रो के आस-पास, अंदर-बाहर सघन चेकिंग कर बैंक आदि।

में लगे सीसीटीवी,सायरन व संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की चेकिंग की गई।कोरोना वायरस से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत बैंक में उपस्थित लोगों को सामाजिक दूरी का पालन करने तथा मास्क, सैनिटाइजर आदि का उपयोग करने हेतु जागरूक किया गया।

रिपोर्ट पंकज मिश्रा

Share This Article