हापुड़ :- थाना बहादुरगढ़ पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 71 /20 धारा 406, 420, 504, 506 भा द वि का वांछित अभियुक्त सुभाष पवार पुत्र रतन सिंह निवासी पीएफ फ्लैट 404 प्लाट नंबर 6 के 11014 श्याम विहार फेस वन डी ब्लॉक थाना नजफगढ़ नई दिल्ली को ग्राम भेंना थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
हापुड एस पी संजीव सुमन के अपराधियों की धरपकड अभियान को अमलीजामा पहनाते हुये बहादुरगढ थाना प्रभारी नीरज कुमार की टीम ने कोर्ट से वांछित चल रहा अपराधी था, जो श्याम विहार फेस -1D नजभगढ दिल्ली निवासी सुभाष पंवार पुत्र रतन सिंह है, को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुये न्यायालय में पेस कर दिया।
थाना बहादुरगढ़ प्रभारी नीरज कुमार ने बताया उक्त अभियुक्त काफी समय से न्यायालय से वांछित चल रहा था को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी है।
रिपोर्ट अतुल त्यागी