पुलिस की पैनी नजर अपराधिक घटनाओं में संलिप्त एवं वांछित चल रहे अपराधियों पर लगी हुई है ड्रोन कैमरा बनकर – NewsKranti

पुलिस की पैनी नजर अपराधिक घटनाओं में संलिप्त एवं वांछित चल रहे अपराधियों पर लगी हुई है ड्रोन कैमरा बनकर

admin
By
admin
1 Min Read

हापुड़ :- गढ़मुक्तेश्वर एसपी संजीव सुमन के कुशल निर्देश पर अपराधिक घटनाओं में संलिप्त एवं वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान से मचा हुआ है हड़कंप।

गौरतलब रहे कि क्षेत्र में थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी की अपनी तेज तर्रार पुलिस टीम के साथ पैनी नजर अपराधियों की धरपकड़ अभियान के चलत बनी हुई है ड्रोन कैमरा इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर मु॰अ॰स॰124/20 धारा 3/5/8 गोवध अधिनियम के मुकदमे में वांछित चल रहे।

इकरार पुत्र इस्माइल निवासी ग्राम वैेट थाना सिंभावली को एक अदद नाजायज तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में किया पेश।

- Advertisement -

वहीं थाना प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी का कहना है कि क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं में संलिप्त एवं वांछित चल रहे अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा अपराधिक प्रवृत्ति के लोग या तो क्षेत्र छोड़ जाएंगे या फिर जेल जाएंगे।

रिपोर्ट अतुल त्यागी

Share This Article