उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र गांव देवसापुर मखदूमपुर शाह सफी में बिजली के करंट लगने से माँ और बेटे दोनों झुलस गए स्थानीय लोगों की मददत से मियागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचे के बाद डाक्टरों ने माँ और बेटे को मृत घोषित कर दिया परिजनों तक मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया | बताते चलें देवसापुर मजरा मखदूमपुर शाह सफी निवासी रामखेलावन का 10 वर्षीय पुत्र अंशू घर के बाहर लगे बिजली के खम्भे में करंट उतरने से करंट की चपेट में आ गया पुत्र को करंट में चिपका देख माँ मालती देवी पत्नी राम खेलावन उम्र 33 वर्ष अपने पुत्र को बचाने लगी जिससे मां भी करंट की चपेट में आ गयी और दोनों माँ बेटे गम्भीर रूप से झुलस गये स्थानीय लोगों ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मियाँगंज पहुँचाया जहाँ डाक्टरों ने माँ बेटे दोनों को मृत घोषित कर दिया सूचना पर पहुँची आसीवन पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये उन्नाव जिला अस्पताल भेज दिया मृतका मालती का पुत्र अंकुल 14 वर्ष, पुत्री शिवांशी 7 वर्ष,पुत्र सूरज 4 वर्ष समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं!