समाज वादी पार्टी का जन्म संघर्ष की कोख से हुआ है-गौरव रावत – NewsKranti

समाज वादी पार्टी का जन्म संघर्ष की कोख से हुआ है-गौरव रावत

admin
By
admin
2 Min Read

बाराबंकी । कार्यकर्ताओं की सबसे लम्बी फौज़ समाजवादी पार्टी के पास है। समाजवादी पार्टी का जन्म संघर्ष की कोख से हुआ है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का युवा व किसान वर्ग सबसे ज्यादा पीड़ित है।

उक्त विचार आज अपने आवास पर समाजवादी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सचिव कामिल अली व समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष मो0 कैफ को मनोनयन पत्र देने के पश्चात जैदपुर विधायक गौरव कुमार रावत ने व्यक्त किये।

श्री रावत ने आगे कहा कि इस वर्ष तो किसान बे-मौसम बरसात, ओलावृष्टि का भी शिकार रहा जिससे किसानों का भारी नुकसान हुआ। भाजपा सरकार में आपदाग्रस्त किसानों को कोई मुआवजा नहीं मिला।

- Advertisement -

किसान बीमा योजना किसानों के हित के लिए हितकर या लाभप्रद नहीं साबित हुई। किसानों को सभी फसलों के नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए था। अन्नदाता को भाजपा भिखारी मानकर व्यवहार कर रही है।

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मौजीराम, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, प्रतिनिधि मो0 रिजवान संजय, ब्लाक अध्यक्ष मसौली पिंकू सैनी, क्षेत्र पंचायत सदस्य अखिलेश यादव, नजमुद्दीन, डॉ0 सरफराज, करन मिश्रा, मो0 एखलाक राजा, नासिर अली, नाजिम अली, अभिषेक यादव,अंकित वर्मा बादल, पंकज यादव,प्रमोद वर्मा, पनिहल, अवधराम वर्मा, सुरेश वर्मा, पवन यादव, सद्दाम समेत आदि लोग  उपस्थित थे

  • रिपोर्ट-विकास चौहान
Share This Article