मसौली (बाराबंकी)। वुधवार की देर शाम सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उधौली के निकट हुई दुर्घटना में घायल टिकैतनगर थाने के पैरोकार की इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी। मृतक पैरोकार वर्ष 2016 के आरक्षी व घाटमपुर कानपूर का निवासी था।
विदित हो कि कल देर शाम न्यायालय कार्य के बाद थाना टिकैतनगर में तैनात पैरोकार आरक्षी सुनील कुमार अपनी बॉइक से दरियाबाद थाने की महिला आरक्षी के साथ वापस जा रहे थे कि अयोध्या- लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित उधौली चौराहे के निकट पहुँचे थे कि अचानक साँड़ के आ जाने से बॉइक टकरा गयी जिसमे पैरोकार सुनील कुमार पुत्र रमेश चंद्र निवासी घाटमपुर जनपद कानपुर नगर गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसे जिला अस्पताल के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया था बाद में इलाज के लिए आइकॉन अस्पताल लखनऊ में भर्ती कराया गया जिसकी रात्रि में इलाज के दौरान मौत हो गयी। दुर्घटना के दौरान बॉइक पर सवार दरियाबाद थाने में तैनात महिला आरक्षी मंजू यादव को भी मामूली चोटें आई हैं जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है
रिपोर्ट-: विकास चौहान