एक ही दिन मे एक ही गाँव के दो की मौत

सलेमगढ(कुशीनगर) । एक ही दिन मे एक ही गाँव मे दो की मौत । तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी अन्तर्तगत चौकी क्षेत्र के रामपुर राजा मे एक महिला की लाश संग्दिध परिस्थिती मे घर के पिछे गन्ने के खेत मे 8:00 बजे रात मिली । जिसमे पुलिस मौके पर पहुच लाश को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया तथा उक्त मामले मे एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुछ ताछ कर रही है वही उक्त गाँव निवासी एक 12 वर्षीय लडका जो कि गाँव से ही गुजरने वाले चखनी ताल नाहर मे नहाने गया और डुब गया जिसकी पानी में डुबने से मौत हो गयी ।स्थानिय पुलिस अपनी पुलिसिया कार्यवाही मे जुटी है ।

रिपोर्ट शशांक सक्सेना

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...