बांदा :- जिला की बबेरू तहसील कोतवाली के अहार गांव के पास मंगलवार की रात पुत्र का इलाज करवाने के बाद बाइक से ससुराल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया।
हादसे में उसकी मौत हो गई। जबकि पुत्र चुटहिल हो गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जलालपुर गांव निवासी मनोज पाल (30) मंगलवार की रात अपने पांच वर्षीय पुत्र मनीष का बबेरू में इलाज करवाने के बाद बाइक से मवई शहर कोतवाली ससुराल आ रहा था।
तभी अहार गांव के पास सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया। दुर्घटना देख राहगीरों ने मामले की जानकारी एंबुलेंस को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए। छोटे भाई दिनेश ने बताया कि मनोज मजदूरी करता था। उसके एक पुत्र एक पुत्री है। पुत्र के कान में तकलीफ थी।
रिपोर्ट विद्याभूषण पाण्डेय